MP News: मां पीतांबरा का प्राकट्य उत्सव कल, निकाली जाएगी रथ यात्रा, देश के कई बड़े राजनेता होंगे शामिल
मां पीतांबरा का प्राकट्य उत्सव कल, निकाली जाएगी रथ यात्रा, कई बड़े राजनेता होंगे शामिल Manifestation festival of Maa Pitambara tomorrow
Appearance festival of Maa Pitambara tomorrow, Rath Yatra will be taken out
दतिया। कल दतिया की अधिष्ठात्री देवी मां पीतांबरा का प्राकट्य उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। देश के तमाम राजनेता एवं मां के भक्त इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा को लेकर पूरे नगर में उत्सव का माहौल है। बच्चा बच्चा माई की रथ यात्रा को लेकर उत्साहित है । पूरे नगर में मां पीतांबरा की रथ यात्रा निकाली जाएगी । रथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मां पीतांबरा की रथ यात्रा एवं मां पीतांबरा के प्राकट्योत्सव को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
READ MORE: रात के अंधेरे का फायदा उठाकर होटल में घुसा बाघ, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल
इसे लेकर तमाम विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक रैली निकालकर यात्रा का संदेश दिया। नगर की ठंडी सड़क से इस यात्रा को आरंभ किया गया एवं स्टेडियम प्रांगण में यात्रा का समापन हुआ। दतिया गौरव दिवस मैं देश के तमाम नामचीन गायक शामिल होंगे समूचे दतिया में उत्सव के जैसा माहौल दिखाई दे रहा है नगर का बच्चा-बच्चा मां पीतांबरा की रथ यात्रा को लेकर उत्साहित है। आज शाम को पीतांबरा मंदिर में दीपोत्सव का त्यौहार मनाया जाएगा। पूरा पीतांबरा मंदिर दीपों से जगमगायेगा। हर दतिया वासी आज दतिया में दीवाली मनाएगा। घर-घर दीप जलाए जाएंगे। दीप जलाकर मां के प्राकट्य उत्सव को मनाया जाएगा।
READ MORE: खेल-खेल में मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम का माहौल
24 अप्रैल यानी कल दतिया की अधिष्ठात्री देवी मां पीतांबरा के प्राकट्य उत्सव दिवस को इस बार फिर दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। दतिया गौरव दिवस पर मां पीतांबरा रथ में सवार होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाने निकलेंगी। पूरे शहर में माई महाराज रथ में बैठकर भ्रमण करेंगी। आज शाम को दतिया नगर बिजली की नहीं अपितु दीपों की रोशनी से जगमगाएगा। दतिया में आज दिवाली मनाई जाएगी। दीपोत्सव का माहौल रहेगा। तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं के द्वारा आज एक विशाल सांस्कृतिक रैली निकालकर कल की यात्रा का आगाज किया गया है।
READ MORE: पत्नी का चचेरे भाई से फोन पर बात करना गुजरा नागवार, गुस्साएं पति ने उठाया खौफनाक कदम
सांस्कृतिक यात्रा में दतिया नगर के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। प्रशासनिक अमले के साथ साथ शहर के तमाम प्रबुद्ध जन इस यात्रा में शामिल हुए हैं। मां पीतांबरा की जयंती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज तमाम विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक रैली निकाली है । रैली को ठंडी सड़क से निकालकर स्टेडियम प्रांगण में समापन किया गया है। माई की रथयात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। इस उत्सव को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



