Datia news: कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा, व्यापारियों पर लगाए गंभीर आरोप
कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा Farmers created ruckus for not paying the trader for the crop sold
Farmers created ruckus for not paying the trader for the crop sold
Farmers created ruckus for not paying the trader for the crop sold
दतिया। जिले की कृषि उपज मंडी इंदरगढ़ में किसानों ने आज जमकर हंगामा मचाया है। किसानों का आरोप है कि व्यापारी हमारी बेची हुई फसल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। व्यापारियों की मनमानी के चलते हमारी उपज का सही मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। इस बात से परेशान किसानों ने मंडी गेट पर जमकर हंगामा किया है।
Read More: टैंक में इस हाल में मिली पांच साल की मासूम, बड़ी बहन के साथ खेलते वक्त अचानक हुई थी लापता
किसानों ने व्यापारियों की मनमानी का विरोध करते हुए सड़क पर आकर भी नारेबाजी की है। किसानों के हंगामे की खबर के बाद तहसीलदार इंदरगढ़ सुनील भदौरिया मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया तब किसान मानने को तैयार हुए। तहसीलदार ने कहा बैंक में पैसों की कमी के चलते भुगतान नहीं हो पाया है, दो एक दिन में रूटीन पर आ जाएगा।
Read More: एक्शन मोड में नपा अध्यक्ष, इस गलती पर ठेकेदार को लगाई फटकार
किसान नगद भुगतान को लेकर अड़े हुए। व्यापारियों का बैंक से भुगतान नहीं हो पा रहा है। जबकि मैंने बैंक मैनेजर को बुलाया है बैंक में आरबीआई की गाइडलाइन के कारण पैसा नहीं है ,कुछ दिक्कत आ रही है। 2 दिन में व्यवस्था हो जाएगी। किसान आरटीजीएस से पैसे ले नहीं रहे इसलिए समस्या आ रही है। किसानों से बात हो गई है समस्या का शीघ्र समाधान हो जाएगा। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

Facebook



