जन्मदिन के दिन ही बोरी में बंद मिली मासूम अक्षांश की लाश, इलाके में सनसनी
जन्मदिन के दिन ही बोरी में बंद मिली मासूम अक्षांश की लाश, इलाके में सनसनी!Dead body of innocent found locked in a sack on the day of birthday
खंडवा: जिले के मूंदी में बुधवार की रात 3 साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बुधवार यानि कल ही बच्चे का जन्मदिन भी था। मूंदी पुलिस ने 3 वर्षीय अक्षांश का बोरी में बंद शव एक सुने मकान से बरामद किया था।
जन्मदिन के दिन मिले 3 साल के की लाश के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मासूम की इस निर्मम हत्या के बाद मामले की पड़ताल करने खुद एसपी विवेक सिंह अपनी टीम के साथ मूंदी पहुंचे, जहां उन्होंने अक्षांश के परिजनों से मुलाकात कर मासूम के हत्यारों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है, मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है, जो घटना से संबंधित सबूत जुटाएगी। मासूम की मौत का खुलासा जल्द होगा और आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Facebook



