25 साल के युवक के सीने से डॉक्टरों ने निकाला 14 किलो का ट्यूमर, बताया दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर
गुड़गांव के अस्पताल ने सीने से विश्व का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया! Gurgaon hospital claims to have removed world's largest tumour from chest
नयी दिल्ली: दिल्ली के नजदीक गुड़गांव में स्थित एक निजी अस्पताल ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के सीने की सर्जरी कर करीब 14 किग्रा वजन का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
उपलब्ध मेडिकल कागजात और प्रकाशित दस्तावेजों के मुताबिक 13.85 किग्रा का ट्यूमर निकाले जाने के इस मामले से पहले अब तक निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर 9.5 किग्रा का था। यह गुजरात में निकाला गया था। बयान के मुताबिक, मरीज हरियाणा के गुड़गांव स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था।
इसमें कहा गया है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत और काफी बेचैनी महसूस हो रही थी और पिछले ढाई महीनों से बिस्तर पर सीधा लेट कर सो भी नहीं पा रहा था। सर्जरी के बारे में अस्पताल के निदेशक व प्रमुख, सीटीवीएस, डॉ उदगीथ धीर ने बताया , ‘‘सर्जरी चार घंटे तक चली, जिसमें सीने के दोनों सिरों को खोलना पड़ा और इसके बीच स्थित सीने की हड्डी काटनी पड़ी।’’

Facebook



