Gurgaon hospital claims to have removed world's largest tumour

25 साल के युवक के सीने से डॉक्टरों ने निकाला 14 किलो का ट्यूमर, बताया दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर

गुड़गांव के अस्पताल ने सीने से विश्व का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया! Gurgaon hospital claims to have removed world's largest tumour from chest

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 21, 2021/8:50 pm IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के नजदीक गुड़गांव में स्थित एक निजी अस्पताल ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति के सीने की सर्जरी कर करीब 14 किग्रा वजन का दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकालने का दावा किया है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

Read More: ‘शादी करूंगा कहकर कई बार किया सेक्स और अब नहीं दे रहा कोई जवाब’ महिला ने प्रशिक्षु IAS पर लगाया रेप का आरोप

उपलब्ध मेडिकल कागजात और प्रकाशित दस्तावेजों के मुताबिक 13.85 किग्रा का ट्यूमर निकाले जाने के इस मामले से पहले अब तक निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर 9.5 किग्रा का था। यह गुजरात में निकाला गया था। बयान के मुताबिक, मरीज हरियाणा के गुड़गांव स्थित फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था।

Read More: ‘समीर वानखेड़े को सलाखों के पीछे भेज देंगे’ नवाब मलिक के इस बयान पर NCB अधिकारी बोले- स्वागत है

इसमें कहा गया है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत और काफी बेचैनी महसूस हो रही थी और पिछले ढाई महीनों से बिस्तर पर सीधा लेट कर सो भी नहीं पा रहा था। सर्जरी के बारे में अस्पताल के निदेशक व प्रमुख, सीटीवीएस, डॉ उदगीथ धीर ने बताया , ‘‘सर्जरी चार घंटे तक चली, जिसमें सीने के दोनों सिरों को खोलना पड़ा और इसके बीच स्थित सीने की हड्डी काटनी पड़ी।’’

Read More: सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी, प्रगतिशील सपा नेता शिवपाल सिंह यादव का बड़ा ऐलान