कुएं से नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता

Dead body of minor girl found naked from well कुएं से नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता

कुएं से नग्न अवस्था में मिला नाबालिग बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता

Ex-soldier killed his own wife and Samadhan, victim's daughter-in-law narrated the shocking incident

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 16, 2022 3:47 pm IST

Dead body of minor girl found naked : शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से एक खेत के पास कुएं से नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यह शव कुएं में नग्न अवस्था में मिला। यह सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। मामला जैतपुर थाने के खांडा मेन बस्ती का है।

Read more: क्‍लीनिक में बदल गया बाप, जांच रिपोर्ट देख मां और बेटे भी रह गए हैरान! 

Dead body of minor girl found naked : दरअसल नग्न अवस्था में कुएं से ​मिला यह शव नाबालिग लड़की का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह नाबालिग लड़की 4 दिन से लापता बताई गई। जांच पड़ताल के मुताबिक पुलिस ने संदेही को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में