इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज

इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की मौत, पापा को जगाने 7 साल का बेटा देता रहा आवाज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: July 13, 2022 3:58 pm IST

(passenger’s death) : बीना –  पातालकोट एक्सप्रेस में अपने छह साल के बच्चे के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की रास्ते में मौत हो गई, जिसे बीना स्टेशन पर जीआरपी ने उतारकर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। ट्रेन में यात्रा कर रहे अन्य यात्रियों ने बताया कि इसकी सूचना गंजबासौदा में भी दी गई थी, लेकिन वहां पर उसे नहीं उतारा गया यदि उसे समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। जानकारी के अनुसार वीरू पिता धन्नालाल नायक (39) निवासी अलवर पातालकोट एक्सप्रेस में डी-4 कोच में इटारसी से झांसी की यात्रा कर रहा था। विदिशा से ट्रेन निकलने के बाद यात्री की तबियत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया, कुछ देर बाद उसके शरीर में हलचल होना बंद हो गई। यात्रियों के मुताबिक संभवत: उसे अटैक आया था। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन स्टाफ को दी, लेकिन गंजबासौदा स्टेशन पर जीआरपी ने उसे उतारने से मना कर दिया और वहां किसी प्रकार की सुविधा न होने का हवाला दिया। बीना स्टेशन पर उतारकर उसकी डॉक्टर ने जांच की और मृत घोषित कर दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका, सीएनजी और पीएनजी के दामों इतने रुपए की हुई बढ़ोतरी

पिता के उठाने के लिए बेटा करता रहा जतन

passenger’s death : मृतक का करीब सात साल का बेटा शिवा पिता के कुछ भी नहीं बोलने व शरीर में हरकत नहीं होने पर उठाने के लिए जतन करता रहा। लोग उसे दिलासा देते रहे कि पिता को कुछ नहीं हुआ है, लेकिन स्टेशन पर शव को उतारने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाने लगे तब उसे समझ आया है कि पिता अब कभी नहीं उठेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: खाई में गिरी यात्रियों से भरी वाहन, 11 लोगों की दर्दनाक मौत, मची गई चीख पुकार

परिजनों के आने तक मर्चुरी में रखवाया शव

passenger’s death : मृतक के साथ कोई वयस्क नहीं होने के कारण शव का पीएम नहीं कराया जा सका। इसकी सूचना जीआरपी ने परिजनों के लिए दी और शव को मर्चुरी रूम में रखवाया गया। जीआरपी ने मर्ग कायम कर लिया है।

 

खबरे और भी हैं :   https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years