कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, बीमारी नहीं बल्कि इस वजह से गई जान, जानिए अब कितने बचे
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, बीमारी नहीं बल्कि इस वजह से गई जान, Death of female cheetah Dhira in Kuno National Park
Death of female cheetah Daksha
श्योपुरः Death of female cheetah Daksha मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई है। साउथ अफ्रीका से लाए मादा चीता दक्षा की मौत हो गई। कूनो नेशनल पार्क में 2 महीने में यह तीसरे चीते की मौत है। बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका से आए चीता दक्षा का कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक अन्य चीता से लड़ाई हो गई थी जिसमें उसकी जान चली गई।
Read More : छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, दोपहर 12 बजे होगा जारी
Death of female cheetah Daksha इससे पहले कूनो नेशनल पार्क में उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी। उसे दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी। शासा की मौत स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण हुई थी। बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 17 बचे हैं। अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था।
Read More : कार्तिकेय 2 के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे निखिल सिद्धार्थ, टीजर देखकर पसीने छूट जाएंगे…

Facebook



