हिंदू महासभा के नेता और उसके भाई की मौत, अचानक बेकाबू होकर नहर में जा गिरी बाइक
Death of Hindu Mahasabha leader Mohan Singh Baghel नहर में गिरने से हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी और उनके भाई की डूबने से मौत हो गई।
ath of Hindu Mahasabha leader Mohan Singh Baghel
Death of Hindu Mahasabha leader: मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मोटरसाइकिल नहर में गिरने से हिंदू महासभा के एक पदाधिकारी और उनके भाई की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मृतकों में से एक मोहन सिंह बघेल (65) हिंदू महासभा की ग्वालियर इकाई के महासचिव थे।
सड़क किनारे नहर में हुआ बड़ा हादसा
देवगढ़ थाने के निरीक्षक अरुण सिंह ने कहा कि बुधवार की रात बघेल और उनके भाई बाबूलाल बघेल (78) व एक अन्य रिश्तेदार पंचम सिंह (25) मोटरसाइकिल से एक बारात में जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर उनके रास्ते में आ गया और टक्कर से बचने के लिए मोटरसाइकिल चला रहे पंचम ने मोटरसाइकिल मोड़ दी और वह सड़क किनारे नहर में जा गिरे। बता दें कि यह देवगढ़ थाना इलाके के नहर का मामला है।
Read more: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा आज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
Death of Hindu Mahasabha leader: सिंह ने कहा कि नहर में गिरने के बाद पंचम तैरकर सुरक्षित निकल आया जबकि मोहन सिंह और बाबूलाल बाहर नहीं आ सके। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों के शव बृहस्तिवार को नहर से निकाले गए। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Facebook



