Dewas husband kills wife: पत्नी के इस कदम से तिलमिलाया पति… आधी रात जमकर हुआ बवाल, लोहे के तवे से ताबड़तोड़ वार कर उतारा मौत के घाट
पत्नी के इस कदम से तिलमिलाया पति...Dewas husband kills wife: Husband got furious with this step of his wife... There was a lot of uproar
Dewas husband kills wife | Image Source | IBC24
- देवास: पति ने की पत्नी की हत्या,
- लोहे के तवे से किया पत्नी पर हमला,
- हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा,
देवास: Dewas husband kills wife: जिले के टोंकखुर्द थाना क्षेत्र के सालमखेड़ी गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या में आरोपी ने लोहे के तवे का इस्तेमाल किया जिससे उसने पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला किया।
Dewas husband kills wife: यह घटना बीती देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बताया जा रहा है कि बीती रात एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो धीरे-धीरे घातक झगड़े में बदल गई। इसी दौरान आरोपी पति ने पास में रखे लोहे के तवे से पत्नी पर वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
Dewas husband kills wife: घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Facebook



