Publish Date - June 18, 2025 / 08:55 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 09:03 PM IST
Dewas Medical College | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
देवास- मेडिकल कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश,
नाराज़ छात्रों का हाईवे जाम,
सुरक्षा पर उठे सवाल,
देवास: Dewas Medical College: उज्जैन रोड़ स्थित अमलतास इनस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस कॉलेज में एक एमबीबीएस छात्रा के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध में बुधवार को आक्रोशित मेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के सामने उज्जैन रोड़ पर हाईवे जाम कर दिया। इस प्रकार के आरोप मेडिकल विद्यार्थियों ने लगाए है।
Dewas Medical College: बीएनपी थाना प्रभारी अमित सौलंकी ने बताया कि आज हमें सूचना मिली थी कल रात को अमलतास कैम्पस में किसी छात्रा के साथ किसी युवक द्वारा कुछ घटना घटित की गई थी। जिसकी सूचना समय पर पुलिस को न देने की बात पर यह कॉलेज स्टूडेंट रोड़ पर आए थे। इनके द्वारा चक्काजाम करने का प्रयास किया गया था जिन्हें समझाया और जाम खुलवा दिया गया। विद्यार्थी कॉलेज प्रबंधक से नाराज थे। जिस छात्रा के साथ घटना हुई है उसके स्टेटमेंट लिए जा रहे है। मामले में बीएनपी ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Dewas Medical College: मामले में जगत रावत सीओ का कहना है कि वह वाला मामला अलग है डॉ.रुपम जैन को हम पहले ही हटा चुके है। उसके बाद कुछ मेटर आया है उसमें अभी ज्यादा बोलना उचित नहीं होगा। छात्राओं का कहना है कि रात्रि में कोई आया है उस मामले में सीसीटीवी देखकर जांच की जा रही है। लडक़े लडक़ी सभी की सुरक्षाओं को ध्यान में रखा जाता है। फिर भी अगर कुछ हुआ है तो हम उसकी जांच करवा रहे है। पुलिस की सहायता भी ले रहे है। बच्चे पुरी तरह से आजादी के साथ यहां रहते है।
देवास मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म प्रयास की घटना कब हुई?
यह घटना 18 जून की रात को अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, उज्जैन रोड, देवास में एक छात्रा के साथ हुई।
"देवास मेडिकल कॉलेज" मामले में क्या कार्रवाई हुई है?
बीएनपी थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा का बयान लिया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
क्या "देवास मेडिकल कॉलेज" प्रशासन ने घटना की जानकारी समय पर दी थी?
नहीं, पुलिस को यह आपत्ति है कि कॉलेज प्रबंधन ने घटना की सूचना समय पर नहीं दी, जिससे छात्र-छात्राओं में नाराजगी फैली और उन्होंने हाईवे जाम कर दिया।
क्या "देवास मेडिकल कॉलेज" में छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाए गए हैं?
पुलिस और कॉलेज प्रशासन दोनों ने आश्वासन दिया है कि सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। कॉलेज कैंपस में सुरक्षा की समीक्षा और सीसीटीवी जांच जारी है।
"देवास मेडिकल कॉलेज" से जुड़े पूर्व विवादों के बारे में क्या जानकारी है?
जगत रावत (सीओ) ने बताया कि इससे पहले डॉ. रूपम जैन को हटाया गया था, जो अलग मामला है। फिलहाल चल रही घटना की स्वतंत्र जांच की जा रही है।