Dewas Crime News: शर्मसार.. शराब के नशे में पत्नी और सास के साथ दामाद ने की ऐसी हरकत, फिर डर के मारे बच्चों संग..
Drunk Man Attacked Wife and Saas: शर्मसार.. शराब के नशे में पत्नी और सास के साथ दामाद ने की ऐसी हरकत, फिर डर के मारे बच्चों संग..
Man Attacked Wife and Saas:/Image Source- IBC24
- शराब के नशे में पति ने पत्नी पर चाकू से 14 वार कर की हत्या
- बीच बचाव करने आई सास को भी चाकू मारा
- वारदात को अंजाम देकर आरोपी अपने दो बच्चों को लेकर मौके से फरार
Drunk Man Attacked Wife and Saas: देवास। अत्यधिक शराब के नशे में बागली थाना के कीर्तनखाड़ी गांव में पति-पत्नी का विवाद इस कदर बढ़ गया की पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ 14 वार किए। गर्दन, छाती, पेट, और दोनों जांग, पीठ पर चाकू से वार किए। इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई सास को भी चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण सास को इंदौर के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है।
Read More: Helmet Bank in Bhilai: मात्र 1 रुपए में मिलेगा हेलमेट.. शहर के इस चौंक पर खुलेगा हेलमेट बैंक, बस दिखाने होंगे ये जरूरी दस्तावेज
पत्नी की बागली में ही इलाज के दोरान मौत हो गई, जबकि सास को गम्भीर रूप से घायल होने से इंडेक्स हास्पिटल रेफर किया गया है। बागली पुलिस ने हत्या व अन्य धाराओं में आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है, तो वहीं आरोपी अपने दो बच्चों को लेकर फरार हो गया है।
Read More: Tikamgarh Suicide Video: ‘मुस्कान की वजह से मैं मर रहा हूं..’ युवक ने मरने से पहले बनाया दर्द भरा वीडियो, फिर फंदे से लटककर दे दी जान
बताया जा रहा है कि, आरोपी घर जमाई है। कीर्तनखाड़ी में बीती रात खेत पर बने मकान में थे। आरोपी सुखलाल ने पत्नी सोनू को चाकू मारा। वहीं, बीच-बचाव करने आई सास रेखाबाई को भी चाकू मार दिया जिसके बाद दोनों को बागली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Facebook



