Dewas news: पलक झपकते चली गई एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, भीषण हादसे का हुए शिकार

पलक झपकते चली गई एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, भीषण हादसे का हुए शिकार Three people of the same family lost their lives

Dewas news: पलक झपकते चली गई एक ही परिवार के तीन लोगों की जान, भीषण हादसे का हुए शिकार

Dumper collided with loading auto rickshaw, 3 of same family and 1 dumper rider died

Modified Date: May 24, 2023 / 03:27 pm IST
Published Date: May 24, 2023 3:19 pm IST

देवास। भोपाल इंदौर बायपास के बीच राजोद चौराहे पर अंध गति से आ रहा डंपर लोडिंग वाहन पर पलट गया। लोडिंग वाहन में सवार दो बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वही डंपर के ड्राइवर की मौत हो गई।  लोडिंग वाहन के ड्राइवर और पुरुष को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

Read More: शीतला तालाब के पास इस हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप 

जानकारी के अनुसार भोपाल से इंदौर जा रहे लोडिंग वाहन राजोदा चौराहे पर चाय पीने रुका था, तभी अचानक अंध गति से आ रहे डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए लोडिंग वाहन पर पलट गया। लोडिंग वाहन में बैठे एक ही परिवार में से दो बच्चे और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में आटो ड्राइवर और एक पुरुष घायल हो गए, वहीं डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 ⁠


लेखक के बारे में