The young man was killed by crushing his head near Sheetla Talab
राजिम। गरियाबंद जिले में एक युवक की सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, राजिम से लगे ग्राम चौबेबांधा में एक युवक की लाश शीतला तालाब के पास खून से लथपथ मिली है। युवक की पहचान टोमनलाल पटेल के रूप में की गई है, वह चौबेबांधा में ही रहता था। घटना रात्रि की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
आशंका जताई जा रही है कि युवक का पत्थर से कुचल कर हत्या की गई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है साथ ही जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है, साथ ही एक से अधिक आरोपी होने की आशंका भी जतायी जा रही है। IBC24 नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें