Dewas News: स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, स्कूल टूर के दौरान छात्राओं के साथ किया था ये काम

Dewas News: स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, स्कूल टूर के दौरान छात्राओं के साथ किया था ये काम

Dewas News: स्कूल के प्राचार्य और शिक्षक छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, स्कूल टूर के दौरान छात्राओं के साथ किया था ये काम

Dewas News:


Reported By: Monish verma,
Modified Date: January 21, 2024 / 05:53 pm IST
Published Date: January 21, 2024 5:53 pm IST

देवास।Dewas News: बागली पुलिस ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य अय्यूब खान व लेब तकनीशियन शिक्षक जयप्रकाश वर्मा के विरुद्ध अश्लील छेड़छाड़ व पास्को एक्ट सहित तमाम धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बता दें कि स्कूल से अक्टूबर माह में टूर के दौरान प्राचार्य अय्यूब खान व शिक्षक जयप्रकाश वर्मा ने कई छात्राओं के साथ छेड़खानी की थी चू्ंकी साथ ही आरोपीगण पीड़ित छात्राओं को डरा धमकाकर रखने के कारण पीड़ित छात्राएं शिकायत नहीं कर रही थी। मामले में एवीबीपी मुखर थी एवं एवीबीपी द्वारा लिखित शिकायत एसडीएम आनंद मालवीय की थी।

Read More: Shabnam Shaikh: जय श्रीराम के नारे लगाते बांदा पहुंची शबनम शेख, कहा- रामजी से प्रेरणा मिली है , इस शुभ अवसर की बनना चाहती हूं भागीदार

Dewas News: बताया गया कि प्रचार्य 20 दिनों से अनुपस्थित व आरोपी वर्मा को अन्य संस्था में अटैच करने के बाद पीड़ित छात्रा सामने आई है। सूत्रों की माने तो और भी लड़कियां शिकार हुई है और सामने आएगी। अक्टूबर माह में प्राचार्य द्वारा स्कूल में व बच्चों को टूर पर ले जाने के दौरान अश्लील छेड़छाड़ की पुलिस बागली ने अश्लील छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट एससी एसटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर छात्रा का मेडिकल कराया। इस मौके पर एवीबीपी छात्र संगठन के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में बागली थाने में उपस्थित थे।

 ⁠

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे


लेखक के बारे में