Reported By: Amit Verma
,Sex Racket in UP / Image Source: File
धारः Dhar Sex Racket: मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर के जौहरी कालोनी स्थित एक किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के मामले में कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Dhar Sex Racket: एसडीओपी अनु बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 वर्षीय खुशबू पति माखन पंवार निवासी जोहरी कालोनी के कमरे में गुप्त तरीके से देह व्यापार का संचालन चला रही थी। खबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। इस दौरान 21 वर्षीय युवक मंगल पिता अनिल सूर्यवंशी निवासी ग्राम उरदना को महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से करीब साढ़े चार हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जप्त की है।
एसडीओपी बेनीवाल ने बताया कि जब्त मोबाइल फोन से और कई अहम राज खुलने की संभावना है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आगे की पूछताछ में इस नेटवर्क से जुड़े नाम भी सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक रानी गुप्ता, मनोज पाटीदार, महिला आरक्षक सुनीता व अनीता सहित पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।