Korba executive engineer Death
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक कमरे में तीन लोगों के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि घाटाबिल्लौद में चंबल नदी के किनारे कंचन कुटिया में कमरे में तीनों की लाश मिली है। वहीं, अब तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है।
बता दें की 3 दिन पहले चंबल नदी में बाढ़ आई थी, जिसके चलते बाढ़ के पानी से घिर जाने से मौत की अंदेशा जताई जा रही है। अंदाजा ये भी लगाया जा रहा है कि तीनों मृतक एक ही परिवार के हो सकते हैं। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।