Dhar Bribery Case : EOW ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, इस चीज के लिए मांगे थे लाखों रुपए, जानें क्या है मामला?
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी...Dhar Bribery Case: Patwari caught red handed taking bribe, demanded Rs 3 lakh for land distribution
Dhar Bribery Case | Image Sourec | IBC24
- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया पटवारी,
- भूमि बंटवारे के लिए मांगी तीन लाख रूपये की घुस,
- EOW ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,
धार : Dhar Bribery Case : पीथमपुर में पदस्थ पटवारी प्रशांत त्रिपाठी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) इंदौर ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में पटवारी ने भूमि बंटवारे के एवज में कुल तीन लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से वह पहले भी एक लाख रुपये की रिश्वत ले चुका था।
कैसे हुआ भ्रष्टाचार का खुलासा?
Dhar Bribery Case : इस मामले का खुलासा बाणगंगा, इंदौर निवासी देवेंद्र नरवरिया और कैलाश नरवरिया की शिकायत के आधार पर हुआ। उन्होंने 21 फरवरी 2025 को EOW में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनकी मां और मामा की पीथमपुर स्थित जमीन का बंटवारा तहसीलदार कार्यालय में लंबित है। पटवारी प्रशांत त्रिपाठी ने इस मामले में स्थल निरीक्षण रिपोर्ट देने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद EOW ने विशेष जांच दल का गठन किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी पहले ही एक लाख रुपये ले चुका था और दूसरी किश्त के लिए दबाव बना रहा था।
EOW की रणनीति और कार्रवाई
Dhar Bribery Case : EOW ने योजना के तहत शिकायतकर्ता को पटवारी के पास भेजा। आरोपी ने पीथमपुर के हाउसिंग चौराहा स्थित शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास अपनी गाड़ी में शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये लिए। जैसे ही शिकायतकर्ता ने संकेत दिया, EOW की टीम ने तुरंत पटवारी को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया।
मामले में आगे की जांच
Dhar Bribery Case : आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में एक डीएसपी, चार निरीक्षक समेत कुल आठ अन्य अधिकारी शामिल थे। अब जांच टीम यह भी पता लगाएगी कि इस रिश्वत मामले में अन्य कौन-कौन से अधिकारी शामिल हो सकते हैं। भ्रष्टाचार के इस मामले के उजागर होने के बाद अन्य संबंधित विभागों में भी हलचल मच गई है।

Facebook



