Dhar News: नशे में धुत महिला जेल प्रहरी ने तेज़ रफ्तार गाड़ी से चार लोगों को रौंदा, फिर करने लगी ये काम, वीडियो हुआ वायरल
Dhar News: नशे में धुत महिला जेल प्रहरी ने तेज़ रफ्तार गाड़ी से चार लोगों को रौंदा, फिर करने लगी ये काम, वीडियो हुआ वायरल
Dhar News/Image Source: IBC24
- जेल रोड पर देर रात बड़ा हादसा,
- महिला प्रहरी की गाड़ी ने चार को रौंदा,
- दो गंभीर रूप से घायल,
धार: Dhar News: जिले के बदनावर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीती रात करीब 12:30 बजे उप-जेल में पदस्थ एक महिला जेल प्रहरी ने तेज़ रफ्तार वाहन से चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बदनावर में प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया है।
Dhar News: प्रत्यक्षदर्शियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि महिला जेल कर्मी नशे की हालत में गाड़ी चला रही थी। यह घटना बदनावर के जेल रोड स्थित बकरा बाज़ार से कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग पर हुई। घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोगों ने हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिए जो देखते ही देखते वायरल हो गए हैं। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था जिसका कल ही समापन किया गया है। लेकिन जेल विभाग की एक महिला कर्मचारी द्वारा इस तरह की हरकत पूरे अभियान की साख पर सवाल खड़े कर रही है।
Dhar News: वहीं सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची और महिला प्रहरी अनीता चौहान पर प्रकरण दर्ज किया गया है। हालांकि जांच में शराब पीकर वाहन चलाने जैसी कोई बात अभी सामने नहीं आई है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और उच्च अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं।

Facebook



