Dhar road accident : धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 37 मजदूर घायल
धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा...Dhar road accident: Painful road accident in Dhar, pickup vehicle filled with..
Dhar road accident: Image Source-IBC24
धार : Dhar road accident जिले के मनावर में आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में कुल 37 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मनावर सेमल्दा रोड पर गोल्डी जिनिंग के पास हुई, जहां पिकअप वाहन तेज गति से मुड़ते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल मजदूरों में अधिकांश 12 से 30 वर्ष आयु के युवक और युवतियाँ शामिल हैं, जिनमें कई नाबालिग भी हैं।
Dhar road accident हादसे के बाद स्थानीय लोग और एंबुलेंस ने तुरंत घायलों को मनावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 7 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज मनावर में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और मदद करना शुरू किया।

Facebook



