Dhar road accident : धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 37 मजदूर घायल

धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा...Dhar road accident: Painful road accident in Dhar, pickup vehicle filled with..

Dhar road accident : धार में दर्दनाक सड़क हादसा, मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 37 मजदूर घायल

Dhar road accident: Image Source-IBC24


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: January 27, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: January 27, 2025 1:19 pm IST

धार : Dhar road accident जिले के मनावर में आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। इस हादसे में कुल 37 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना मनावर सेमल्दा रोड पर गोल्डी जिनिंग के पास हुई, जहां पिकअप वाहन तेज गति से मुड़ते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल मजदूरों में अधिकांश 12 से 30 वर्ष आयु के युवक और युवतियाँ शामिल हैं, जिनमें कई नाबालिग भी हैं।

Read More : Guna Leopard Rescue: जंगल से भटक कर शहर में पहुंचा तेंदुआ अब पिंजरे में कैद, 20 दिनों की मशकक्त के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

Dhar road accident हादसे के बाद स्थानीय लोग और एंबुलेंस ने तुरंत घायलों को मनावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 7 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बड़वानी अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज मनावर में चल रहा है। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और मदद करना शुरू किया।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।