Guna Leopard Rescue: जंगल से भटक कर शहर में पहुंचा तेंदुआ अब पिंजरे में कैद, 20 दिनों की मशकक्त के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

जंगल से भटक कर शहर में पहुंचे तेंदुआ पिंजरे में कैद...Guna Leopard Rescue: Leopard strayed from the forest and reached the city...

Guna Leopard Rescue: जंगल से भटक कर शहर में पहुंचा तेंदुआ अब पिंजरे में कैद, 20 दिनों की मशकक्त के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

Guna Leopard Rescue: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: January 27, 2025 / 11:59 am IST
Published Date: January 27, 2025 10:53 am IST

गुना : Guna Leopard Rescue  पिछले 20 दिनों से दहशत का कारण बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग की टीम के जाल में फंस गया। अब उसे रेस्क्यू कर लिया गया है। लगातार सीसीटीवी कैमरे में उसे देखा जा रहा था। दिन और रात की शिफ्ट में जो वर्कर्स काम करते थे। वह डरे सहमे थे। लेकिन यह राहत भरी खबर है। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड विजयपुर के इलाके में पिछले 20 दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा रखी थी। दिन हो या रात, लोग हर समय सतर्क रहते थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया।

Read More: CG Nikay Election Nomination 2025: निकाय चुनाव के लिए कल नामांकन की अंतिम तारीख, पार्षद, मेयर के लिए खरीद रहे फार्म, जानिए क्या है चुनाव का पूरा शेड्यूल

Guna Leopard Rescue वन विभाग ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी। इसके साथ ही एक बड़े पिंजरे को भी इलाके में लगाया गया, जिसमें बकरे को बांधा गया था। आखिरकार, 20 दिनों की कोशिश के बाद तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। वन विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी कर ली है। अधिकारियों का कहना है कि यह तेंदुआ जंगल से भटक कर शहर में आ गया था। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद एनएफएल और आसपास के इलाकों के लोग अब राहत महसूस कर रहे हैं। लेकिन यह घटना एक बार फिर से याद दिलाती है कि तेजी से फैलते शहरीकरण और विकास की धुंध में जंगलों के घटने से वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास खत्म हो रहे हैं। वैसे वैसे जंगली जीव शहरों का रुख कर रहे हैं। जो चिंता का विषय है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।