Digital Arrest News: MP के इस जिले का किसान हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार, पुलिस बनकर धमकाया, किसान ने डर से पिया कीटनाशक
MP के इस जिले का किसान हुआ डिजिटल अरेस्ट का शिकार..Digital Arrest News: Farmer of this district of MP became victim of digital arrest...
Digital Arrest News: Image source- File
धार: Digital Arrest News धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक किसान को पुलिस अधिकारी बनकर एक व्यक्ति द्वारा फोन पर डरा धमका कर प्रताड़ित किया गया।जिससे भयभीत किसान ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर कीटनाशक दवाई पी ली। जिसका फिलहाल कुक्षी के सिविल अस्पताल में उपचार जारी है। घटना के विषय में प्राप्त जानकारी अनुसार कुक्षी थाने पर पीड़ित किसान के परिजनो द्वारा एक शिकायत की गई।
Digital Arrest News जानकारी के अनुसार ग्राम कापसी के रहने वाले किसान से पुलिस अधिकारी बनकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने साइबर ठगी करने का प्रयास किया। किसान से झूठे मामलो में उलझा कर डरा धमका कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जिस वजह से भयभीत होकर किसान ने अपने खेत पर पहुच कर कीटनाशक दवाई को पी लिया। जिस वजह से किसान की हालत बिगड़ने पर उसे परिजन उपचार के लिए कुक्षी के सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में किसान का डॉक्टरो की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है। फिलहाल किसान के स्वास्थ्य में सुधार की बात कही जा रही है।
Digital Arrest News वहीं इस पूरे मामले को लेकर कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट के मामले में पुलिस लगातार आम लोगों को जागरुक करते हुए सतर्क भी कर रही है। किसी भी तरीके के फर्जी काल जिनमे कोई पुलिस अधिकारी बन कर डराता धमकाता है तो घबराये नही। शीघ्र ही क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दें। कोई भी फर्जी तरीके से हजारों किलोमीटर दूर से बैठकर आपको डरा धमका कर फर्जी तरीके से ऑनलाइन फ्रॉड करने की कोशिश करते हैं। पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तैयार है। आप पुलिस को सूचित करें। वही इस मामले में भी किसान के साथ हुई घटना को लेकर कूक्षी पुलिस ने कड़ी कार्यवाई कि बात की है।

Facebook



