Rajgarh News Today: क्रैक होकर धंस गया राजधानी को जोने वाला अहम पुल, कट गया कनेक्शन, 49 साल पहले ​हुआ था निर्माण

9 साल पुराना पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंसने से आवाजाही हुआ बंद...Rajgarh News Today: Traffic stopped due to collapse of 49 year old...

Rajgarh News Today: क्रैक होकर धंस गया राजधानी को जोने वाला अहम पुल, कट गया कनेक्शन, 49 साल पहले ​हुआ था निर्माण

Rajgarh News Today: image source- File

Modified Date: January 17, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: January 17, 2025 9:49 am IST

राजगढ़ : Rajgarh News Today भोपाल और राजगढ़ जिले की बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल क्रैक होकर धंस गया है। इसके बाद गुरुवार रात से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पार्वती नदी पर बना ये पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित है। पुल 49 साल पुराना है। 1976 में बना था। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। और नरसिंहगढ़ एसडीओपी ने भी एक वीडियो जारी कर आम जनता से अपील की है। बता दे कि प्रशासन ने फिलहाल वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है।

Read More: Raigarh Latest News: कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुलेआम फायरिंग, इस बात से आहात होकर पुलिस लाइन में की फायरिंग

Rajgarh News Today नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है। एमपीआरडीसी के एक्सपर्ट आज मोके का मोआयना और जांच करेंगे। जिसके बात मरम्मत कर इस पुल क़ो फिर से चालू किया जाएगा लेकिन फिलहाल सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस पुल पर बाहरी वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। दो जिलों की बॉर्डर पर बने होने के कारण इस पुल आये ब्रेकस क़ो दोनों ही जिले का प्रशासन और जन प्रतिनिधियों ने गंभीरता से लेते हुए। आम जनता से फिलहाल इस पुल पर न जाने के लिए अपील भी क़ी हैं।

 ⁠

Rajgarh News Today  नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें। इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।