Dog Trainer Attack Video: Open hooliganism in the city! Bike riding

Dog Trainer Attack Video: शहर में खुलेआम गुंडागर्दी! बाइक सवार डॉग ट्रेनर पर फावड़ा-डंडों से हमला, वीडियो हुआ वायरल

बाइक सवार डॉग ट्रेनर पर पावड़ा-डंडों से हमला...Dog Trainer Attack Video: Open hooliganism in the city! Bike riding dog trainer attacked

Edited By :   |  

Reported By: Amit Verma

Modified Date: May 23, 2025 / 03:41 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 3:27 pm IST

धार: Dog Trainer Attack Video:  धार शहर में असामाजिक तत्वों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आम नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देते हुए बदमाश अब दिनदहाड़े सड़क पर मारपीट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला गुरुवार दोपहर का है जब एक 23 वर्षीय डॉग ट्रेनर धीरज चौधरी पर कुछ युवकों ने सरेआम हमला कर दिया।

Read More : Government Employee Working Day: छत्तीसगढ़ में 5 डे वर्किंग खत्म! सरकारी दफ्तरों में अब 6 दिन काम, कर्मचारियों के विरोध पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

Dog Trainer Attack Video:  घटना पुरानी नगर पालिका के पास से शुरू हुई जहां बाइक सवार युवक धीरज की कुछ युवकों से वाहन सही ढंग से चलाने को लेकर बहस हो गई। बहस ने जल्द ही उग्र रूप ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने धीरज को मांडव रोड स्थित सांची पॉइंट के पास घेर लिया और फावड़ा, डंडों, पत्थरों और बेल्ट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

Read More : Mami Bhanja Love Story: भांजे संग भागी 6 बच्चों की मां! जेवर-नकदी समेट बच्चों को छोड़ गई अकेला, जानें चौंकाने वाली पूरी कहानी

Dog Trainer Attack Video:  घटना के दौरान एक राहगीर ने इस पूरे हमले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पांच युवक मिलकर धीरज को बेरहमी से पीट रहे हैं जबकि राह चलते लोग डर के मारे हस्तक्षेप नहीं कर सके।

Read More : Mukesh Ambani Big Announcement: पूर्वोत्तर के लिए रिलायंस का बड़ा ऐलान! 75 हजार करोड़ का निवेश, 25 लाख रोजगार और 350 बायोगैस प्लांट

Dog Trainer Attack Video:  घटना की सूचना मिलते ही धीरज और उसके परिजनों ने आरोपियों का पता लगाकर पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद सहायक थाना प्रभारी हेमंत राजपुरोहित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित पिता राजेश मेवाड़े और लखन पिता रमेश डाबर के रूप में हुई है। शेष आरोपियों की तलाश अभी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शूटर AK-47 लिखा मिला है जो अपराध को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति को दर्शाता है। इस तरह के आपराधिक छवि वाले सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को लेकर प्रशासन और साइबर सेल की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।

धार में डॉग ट्रेनर पर हमला क्यों हुआ?

डॉग ट्रेनर धीरज चौधरी पर हमला बाइक चलाने को लेकर हुई बहस के बाद हुआ, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गया।

धार में डॉग ट्रेनर पर हमले के कितने आरोपी गिरफ्तार हुए?

अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और शेष की तलाश जारी है।

धार में डॉग ट्रेनर पर हमला किस स्थान पर हुआ?

यह हमला मांडव रोड स्थित सांची पॉइंट के पास हुआ।

क्या धार में डॉग ट्रेनर पर हमले का वीडियो वायरल हुआ है?

हाँ, हमले का वीडियो एक राहगीर ने रिकॉर्ड किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या धार में डॉग ट्रेनर पर हमले से सोशल मीडिया प्रोफाइल की भूमिका पर सवाल उठे हैं?

हाँ, एक आरोपी की प्रोफाइल पर “शूटर AK-47” जैसे आपराधिक नाम मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपराध glorify करने को लेकर साइबर सेल की भूमिका पर सवाल उठे हैं।