Pithampur Fire News Update: Huge fire breaks out in pipe factory

Pithampur Fire News Update: पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दमकलें मौके पर, एयरपोर्ट से बुलाई गई स्पेशल यूनिट

पीथमपुर में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग...Pithampur Fire News Update: Huge fire breaks out in pipe factory in Pithampur, 12 fire engines

Edited By :   |  

Reported By: Amit Verma

Modified Date: April 11, 2025 / 10:20 AM IST
,
Published Date: April 11, 2025 10:20 am IST

धार: Pithampur Fire News Update:  मध्यप्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक पाइप और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और तेजी से पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

Read More : Hudson River Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत

दमकलों की भारी मशक्कत

Pithampur Fire News Update:  सूचना मिलते ही पीथमपुर और महू की दमकल गाड़ियाँ मौके पर रवाना की गईं। इंदौर एयरपोर्ट से भी विशेष फायर ब्रिगेड यूनिट को बुलाया गया है। करीब 12 दमकलें आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में जुटी हैं। फैक्ट्री परिसर के अंदर घुसने के लिए दीवारों को तोड़कर फायर फाइटर्स को प्रवेश दिलाया गया, ताकि अंदर तक फैली आग को काबू किया जा सके। आग बुझाने के लिए फॉर्म और कैल्शियम जैसे विशेष रसायनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे ज्वलनशील प्लास्टिक सामग्री पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सके।

Read More : 11 April 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आपकी मेहनत लाएगी रंग, कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

 घटना की सूचना पर प्रशासन सतर्क

Pithampur Fire News Update:  घटना की सूचना पर पीथमपुर एसडीएम, तहसीलदार, सेक्टर-3 थाना प्रभारी सोनी सहित तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल कोई जनहानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि इसी सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में लगभग एक वर्ष पूर्व भी भीषण आग लगी थी, जिस पर 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया था। लगातार दो बार ऐसी दुर्घटना ने फैक्ट्री प्रबंधन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" किस कारण लगी?

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" के पीछे कारणों की जांच जारी है, लेकिन शुरुआती अनुमान के मुताबिक प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैली।

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" में कितनी दमकल गाड़ियाँ लगीं?

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" पर काबू पाने के लिए करीब 12 दमकल गाड़ियाँ और इंदौर एयरपोर्ट से स्पेशल फायर यूनिट को तैनात किया गया है।

क्या "पीथमपुर फैक्ट्री आग" में कोई जनहानि हुई है?

नहीं, अभी तक की जानकारी के अनुसार "पीथमपुर फैक्ट्री आग" में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है।

क्या इससे पहले भी "सिग्नेट पाइप फैक्ट्री" में आग लगी थी?

हाँ, करीब एक साल पहले भी "सिग्नेट पाइप फैक्ट्री" में भीषण आग लगी थी, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया था।

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" की जांच कौन कर रहा है?

"पीथमपुर फैक्ट्री आग" की जांच के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा चूक की जांच शुरू कर दी गई है।