उज्जैन के पास नागदा स्टेशन पर जीआरपी अधिकारी ने दिव्यांग युवक की पिटाई की, निलंबित

उज्जैन के पास नागदा स्टेशन पर जीआरपी अधिकारी ने दिव्यांग युवक की पिटाई की, निलंबित

उज्जैन के पास नागदा स्टेशन पर जीआरपी अधिकारी ने दिव्यांग युवक की पिटाई की, निलंबित
Modified Date: December 3, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: December 3, 2025 10:33 pm IST

उज्जैन, तीन दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन से कुछ ही दूरी पर स्थित नागदा रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक प्रधान आरक्षक ने कथित तौर पर एक दिव्यांग युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसे संज्ञान में लेते हुए आरोपी प्रधान आरक्षक मानसिंह पर यह कार्रवाई की गई।

जीआरपी के पुलिस अधीक्षक पदमलोचन शुक्ल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में मान सिंह को निलंबित किए जाने की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक यह घटना मंगलवार की दोपहर को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हुई, जहां आरक्षक मान सिंह ड्यूटी पर था।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरक्षक पहले दिव्यांग को थप्पड़ मारता है और फिर लातों से उस पर प्रहार करता है, जिसके बाद युवक रोता हुआ प्लेटफॉर्म से चला जाता है।

बताया जाता है कि घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद किसी शख्स ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया।

इस बारे में जब मानसिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह (दिव्यांग) प्लेटफॉर्म पर सो रहा था और जब उन्होंने उसे वहां से जाने को कहा तो उसने गालियां देनी शुरू कर दी।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में