कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, जिला न्यायालय ने दिया मानहानि का मामला दर्ज करने आदेश

District Court orders to register Defamation Case on Congress leader Digvijay Singh

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ग्वालियरः Defamation Case on Congress leader Digvijay Singh मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। जिला न्यायालय ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने साल 2019 में भिंड जिले में भाजपा पर पैसे लेकर पाकिस्तान की जासूसी करने का आरोप लगाया था। इस बयान को लेकर एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां मानहानि का केस दर्ज करने के लिए केस दायर किया था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : तिल्दा तहसीलदार सरिता मढिरिया रायपुर अटैच, खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को मिला प्रभार 

Defamation Case on Congress leader Digvijay Singh दरअसल, भिंड जिले में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक प्रेस कांफ्रेस में कहा था कि “एक बात मत भूलिए जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं। बजरंग दल भाजपा आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी खासकर भारत देश के लिए केवल एक दुर्दांत खुफिया एजेंसी है जो कि पाकिस्तान से भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंक फैलाने के लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण तथा धन एवं अन्य आवश्यक साधन मुहैया कराकर आतंकवादी घटना को अंजाम देती है। जिसकी लगातार घटना एवं वैचारिक मुकाबला भाजपा तथा आरएसएस के कार्यकर्ता दिन प्रतिदिन कर रहे हैं।