Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry
Jyotiraditya Scindia Got The Telecom Ministry : नई दिल्ली। शपथ ग्रहण के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों को विभागों को बंटवारा कर दिया है। कई मंत्रियों के विभागों को पहले की भांति रखा गया है। मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नितिन गडकरी को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है। उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं। तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास नागरिक उड्डयन मंत्रालय था लेकिन अब ये मंत्रालय टीडीपी के खाते में गया है। टीडीपी सांसद राममोहन नायडू को नई मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्रालय दिया गया है। तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को टेलीकॉम मंत्रालय दिया गया।
पहली बार शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया और उन्हें कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री की जिम्मेदारी दी गई। वहीं वहीं मनोहर लाल खट्टर को मोदी कैबिनेट में अहम विभागों की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें ऊर्जा मंत्री और शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। साथ ही निर्मला सीतारमण मोदी कैबिनेट में वित्त मंत्रालय संभालेंगी। बता दें कि ये दूसरी बार मौका होगा जब वो वित्त मंत्री के तौर पर मोदी सरकार में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
बता दें कि इससे पहले देर शाम 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम मु्द्दों पर चर्चा की। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर,ललन सिंह, जीतन राम मांझी, शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेता शामिल हुए थे। मोदी केबिनेट की बैठक में पीएम आवास योजना के तहत शहरी, ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घर बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में सभी घरों में एलपीजी और बिजली कनेक्शन का निर्णय लिया गया।