तिल्दा तहसीलदार सरिता मढ़रिया रायपुर अटैच, खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को मिला प्रभार 

Tilda Tehsildar Sarita Madhiriya : यहां की तहसीलदार सरिता मढिरिया को रायपुर अटैच किया गया है। खरोरा नायब तहसीलदार को नया  प्रभार दिया गया है।

तिल्दा तहसीलदार सरिता मढ़रिया रायपुर अटैच, खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को मिला प्रभार 
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: May 19, 2022 11:35 am IST

तिल्दा। यहां की तहसीलदार सरिता मढ़रिया को रायपुर अटैच किया गया है। खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को नया  प्रभार दिया गया है। बताया जाता है कि 7 दिन पूर्व निरीक्षण करने रायपुर कलेक्टर सौरभ सिंह तिल्दा पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने की तहसीलदार की जमकर शिकायत की। इसके बाद कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें : Gyanvapi Survey: अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट को सौंपी दो पन्नों की सर्वे रिपोर्ट, डीएम और पुलिस कमिश्नर के सहयोग न करने की कही बात 

बता दें कि बीते दिनों रायपुर में 27 थाना प्रभारियों का तबादला किया था। इसमें 23 थान प्रभारी दूसरे जिलों से रायपुर पहुंचे हैं।

 ⁠


लेखक के बारे में