तिल्दा तहसीलदार सरिता मढ़रिया रायपुर अटैच, खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को मिला प्रभार
Tilda Tehsildar Sarita Madhiriya : यहां की तहसीलदार सरिता मढिरिया को रायपुर अटैच किया गया है। खरोरा नायब तहसीलदार को नया प्रभार दिया गया है।
तिल्दा। यहां की तहसीलदार सरिता मढ़रिया को रायपुर अटैच किया गया है। खरोरा नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर को नया प्रभार दिया गया है। बताया जाता है कि 7 दिन पूर्व निरीक्षण करने रायपुर कलेक्टर सौरभ सिंह तिल्दा पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने की तहसीलदार की जमकर शिकायत की। इसके बाद कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
बता दें कि बीते दिनों रायपुर में 27 थाना प्रभारियों का तबादला किया था। इसमें 23 थान प्रभारी दूसरे जिलों से रायपुर पहुंचे हैं।

Facebook



