कॉलेजों में प्रवेश के लिए दस्तावेज सत्यापन की तारीख बढ़ी, अब 31 जुलाई तक छात्र कर सकेंगे पंजीयन
Document verification date extended for admission in colleges, now students will be able to register till July 31
students will be able to register till July 31: भोपाल: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा जारी सीएलसी काउंसलिंग के तहत विद्यार्थियों को यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए शिक्षा विभाग ने चौथे चरण की काउंसलिंग जारी की है जिसके जरिये विद्यार्थी अपने पसंद के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले सके। वहीं प्रदेश के 1321 निजी व सरकारी कालेजों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए विद्यार्थियों को 30 जुलाई तक का समय दिया गया था लेकिन अब आवेदकों के पंजीयन होने के बाद सत्यापन कराने की तारीख को बढ़कर 31 जुलाई कर दी गई है। यह विशेष छूट नए आवेदकों को देखते हुए लिया गया है। अब यूजी व पीजी में पंजीकृत आवेदकों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन और त्रुटि सुधार 31 जुलाई तक होगा। वही सीएलसी के चौथे चरण के अंतर्गत आवेदक विद्यार्थी शनिवार तक निर्धारित प्रारूप में इच्छानुसार एक से अधिक महाविद्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे। जिसके बाद कॉलेज में एक अगस्त को मेरिट सूची तैयार कर विद्यार्थियों के लिए अपलोड किया जाएगा।
यूजी व पीजी में छात्रों ने लिया प्रवेश
students will be able to register till July 31: अब तक यूजी व पीजी को मिलाकर कुल 3,86,415 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जबकि करीब चार लाख सीटों पर प्रवेश के लिए चौथे चरण की सीएलसी प्रक्रिया जारी है। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब तक यूजी में 2,86,486 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, जबकि पीजी में 99,929 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। चौथे चरण की सीएलसी के तहत यूजी में अब तक 47,002 ने पंजीयन कराया है। इनमें से 38,307 ने दस्तावेतों का सत्यापन कराया। वहीं पीजी के लिए 19,841 ने पंजीयन कराकर 15220 ने सत्यापन कराया है।
यह भी पढ़े; शशि थरूर ने की छ:ग की न्याय योजना की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

Facebook



