MP Cough Syrup Scandal | Photo Credit: IBC24
छिंदवाड़ा: MP Cough Syrup Scandal मध्ययप्रदेश में जहरीले कफ़ सिरप से मौत के मामले में आरोपी बनाए गए डॉ प्रवीण सोनी की जमानत याचिका खारिज हो गई है। दरअसल, बुधवार को परासिया की अदालत में इस पर सुनवाई हुई। जहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर को जमानत देने से इंकार कर दिया।
MP Cough Syrup Scandal दरअसल, कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत कफ सिरप के सेवन के बाद होने की खबर से सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ बच्चों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर से खरीदे गए कफ सिरप का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और मृत्यु हो गई। भारत सरकार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल राज्य के स्वास्थ्य विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि इस मामले में छिंदवाड़ा से आई एक विशेष टीम ने कोल्ड्रिफ सिरप लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी को कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से गिरफ्तार किया है और सिरप बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इन्हें भी पढ़े:-