Reported By: Vikas Barman
,Katni News/Image Source: IBC24
कटनी: Katni News: कटनी जिले के महिला थाने में तीन मासूम बच्चियों ने स्कूल ई-रिक्शा चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन नाबालिग बच्चियों के परिजन महिला थाना पहुंचे और एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उनकी बच्चियों को रोजाना स्कूल से लाने-ले जाने वाला ऑटो चालक मनीष मलिक (उम्र 42 वर्ष) पिछले कुछ दिनों से गलत हरकतें कर रहा था। बच्चियों ने बताया कि वे कई बार ऑटो बदलने की बात कर रही थीं लेकिन जब परिजनों ने सख्ती से पूछताछ की तब इस डरावनी सच्चाई का खुलासा हुआ। स्कूल से लौटते समय आरोपी चालक बच्चियों के साथ अशोभनीय हरकतें करता था।
Katni News: जांच में सामने आया कि आरोपी पिछले एक महीने से इन मासूमों को लगातार शिकार बना रहा था। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का ई-रिक्शा भी ज़ब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।