Chhatarpur News: चेकिंग के दौरान पुलिस से ही भिड़े भाजपा नेता के परिजन, SI को बताने लगे नियम कानून, अब वायरल हुआ वीडियो |

Chhatarpur News: चेकिंग के दौरान पुलिस से ही भिड़े भाजपा नेता के परिजन, SI को बताने लगे नियम कानून, अब वायरल हुआ वीडियो

Chhatarpur News: चेकिंग के दौरान पुलिस से ही भिड़े भाजपा नेता के परिजन, SI को बताने लगे नियम कानून, अब वायरल हुआ वीडियो

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2025 / 01:41 PM IST
,
Published Date: February 19, 2025 1:35 pm IST

छतरपुर: छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फवारा चौक में पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने कागजात की मांग की, तो भाजपा नेता के परिजन भड़क उठे और पुलिस से एक घंटे तक बहस करते रहे।

Read More: CM Vishnu Deo Sai Delhi Visit : दिल्ली दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, मंत्रिमंडल विस्तार समेत इन मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

जानकारी के अनुसार, उप्र के महोबा जिले के भाजपा नेता के परिजन बताए जा रहे हैं। पुलिस चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने की बात को लेकर उनके बीच पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई। इस बीच, कई बार पुलिसकर्मियों को नियम और कानून के बारे में उपदेश देते हुए भी देखा गया।

Read More: Petrol Diesel Latest Price: महंगाई से आम आदमी को बड़ी राहत, देशभर में इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने जारी किया आदेश 

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर तैनात TI ने गाड़ी को जप्त कर लिया, और मामले को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, यह पूरा घटनाक्रम काफ़ी देर तक चला, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद मामला शांत हुआ, और भाजपा नेता के परिजनों को बिना किसी और विवाद के आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

छतरपुर में पुलिस चेकिंग के दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने क्यों हंगामा किया?

पुलिस चेकिंग के दौरान भाजपा नेता के परिजनों ने कागजात दिखाने के लिए पुलिस द्वारा की गई मांग पर आपत्ति जताई और इसके बाद पुलिस से एक घंटे तक बहस की।

क्या पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की?

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए भाजपा नेता के परिजनों की गाड़ी को जप्त कर लिया और बाद में मामला शांत किया।

पुलिस चेकिंग के दौरान किसने नियम और कानून के बारे में उपदेश दिया?

भाजपा नेता के परिजन पुलिसकर्मियों को नियम और कानून के बारे में उपदेश देते हुए दिखाई दिए।

छतरपुर में यह घटना कहां हुई थी?

यह घटना छतरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के फवारा चौक पर हुई थी।