MP News : आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन, इन कक्षाओं के विद्यार्थी होंगे शामिल

प्रदेश के सभी स्कूलों में शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन, इन कक्षाओं के विद्यार्थी होंगे शामिल! Academic Olympiad Competition in MP

MP News : आज से प्रदेश के सभी स्कूलों में शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन, इन कक्षाओं के विद्यार्थी होंगे शामिल

Morena Latest News | Source : IBC24

Modified Date: January 22, 2025 / 09:05 am IST
Published Date: January 22, 2025 9:02 am IST

भोपाल। Academic Olympiad Competition in MP : प्रदेश के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 2 से 8 के विद्यार्थियों के जिला स्‍तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड का आयोजन 22 और 23 जनवरी 2025 को प्रदेश के प्रत्‍येक विकासखंड मुख्‍यालय पर किया जा रहा है।

read more : Delhi Assembly Elections: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Academic Olympiad Competition in MP  : संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिंदर सिंह ने बताया कि इस शैक्षिक ओलम्पियाड अंतर्गत जनशिक्षा केन्द्र स्तर की परीक्षा का आयोजन दिनांक 24 दिसम्‍बर 2024 को प्रदेश के समस्‍त जनशिक्षा केन्द्रों में हुआ था। संचालक सिंह ने बताया कि, जन शिक्षा केन्‍द्र स्‍तर के ओलम्पियाड में शामिल लगभग 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों में से लगभग 2 लाख विद्यार्थी जिला स्‍तरीय शैक्षिक ओलम्पियाड के लिये चयनित हुए हैं।

 ⁠

जिला स्‍तरीय ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्‍येक विकासखंड मुख्‍यालय पर 22 और 23 जनवरी को किया जा रहा है। जिसके तहत कक्षा 2 से 3 के विद्यार्थियों हेतु 22 जनवरी को परीक्षा का निर्धारित समय विषयवार प्रातः 10 बजे से अपरांह 3:30 तक एवं कक्षा 4 से 5 के विद्यार्थियों की परीक्षा 23 जनवरी प्रात: 10 बजे से सांय 5:30 बजे तक विषयवार आयोजित होगी।

कक्षा 6 से 8 की परीक्षा 22 एवं 23 जनवरी को प्रातः 10:00 से दोपहर 3:30 तक आयोजित होगी। राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र, स्‍कूल शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित यह ओलम्पियाड प्रतियोगिता OMR शीट आधारित है। विकासखंड मुख्‍यालयों पर आयोजित होने वाली इस ओलम्पियाड परीक्षा के लिए चयनित विद्यार्थियों के परिवहन, स्‍वल्‍पाहार एवं भोजन आदि की सभी व्‍यवस्‍थाएं विभाग द्वारा की गई हैं। संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए समुचित व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के लिये सभी जिला कलेक्‍टर्स को निर्देश जारी कर दिये है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years