‘संघ’ अगर कौरव.. ‘पांडव’ कौन? क्या भारत जोड़ों यात्रा में सेट किया जा रहा चुनावी एजेंडा?

election agenda being set in the Bharat Jodo Yatra? 'संघ' अगर कौरव.. 'पांडव' कौन? क्या भारत जोड़ों यात्रा में सेट किया जा रहा चुनावी एजेंडा?

‘संघ’ अगर कौरव.. ‘पांडव’ कौन? क्या भारत जोड़ों यात्रा में सेट किया जा रहा चुनावी एजेंडा?
Modified Date: January 11, 2023 / 12:05 am IST
Published Date: January 10, 2023 11:42 pm IST

भोपाल। राहुल गांधी ने हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संघ पर निशाना साधा और उसे कौरव बताया। उनके बयान को सही ठहराते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संघ और बीजेपी को धर्म का ठेकेदार करार दे दिया। इस पर बीजेपी ने पूछा कि कांग्रेस में अचानक भक्ति भाव कैसे जाग गई।

Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…

राहुल गांधी ने एक बार फिर संघ को निशाने पर लिया है। इस बार उन्होंने संघ की तुलना कौरवों से कर दी। इसके साथ ही केंद्र सरकार के नीतियों पर भी सवाल उठाने से नहीं चूके। राहुल के सवालों की गूंज मध्यप्रदेश तक सुनाई दी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राहुल के बयान का समर्थन किया और BJP-RSS को धर्म का ठेकेदार बोल बैठे। बीजेपी को कांग्रेस का ये रुख रास नहीं आया और पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस को कठघरे में खड़ा कर दिया।

 ⁠

Read More: Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…

बहरहाल, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को गैर सियासी यात्रा बताती रही है.. ऐसे में सवाल है कि राहुल गांधी गैर सियासी यात्रा में राजनीतिक बयानबाजी क्यों कर रहे हैं। क्या भारत जोड़ो यात्रा के जरिए चुनावी एजेंडा सेट किया जा रहा है। यदि ऐसा है तो राम और शिव के साथ पौराणिक पात्रों को क्यों याद कर रही कांग्रेस.. क्या राहुल बीजेपी के वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहते हैं? ऐसे और भी सवाल हैं, जिस पर दोनों ही पार्टियां अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।