Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द! कहा- झाडू-पोछा और खाना मुझे…
Katrina Kaif से शादी के बाद छलका विक्की कौशल का दर्द ! katrina kaif se shadi ke Vicky kaushal khana khud banate hain
katrina kaif
मुंबई। katrina kaif se shadi ke vicky kaushal khana khud banate hain बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का है। जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी। जिसके बाद हर कोई फैंस उनके हर बातों को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते है। फैंस अब ये जानना चाहते है कि कपल की लाइफ कैसी है। इन सब के बीच विक्की कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विक्की ने बताया कि शादी के बाद किस तरह का लाइफ एंजॉय कर रहे है।
Read More: 200 रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, 7 दोस्तों ने मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम
katrina kaif se shadi ke Vicky kaushal khana khud banate hain विक्की ने शेयर की इस वीडियो में कियारा आडवाणी में दिखाई दे रही है। दरअसल, विक्की कौशल और कियारा आडवाणी ‘गोविंदा नाम मेरा’ के प्रमोशन में गए हुए थे। इस दौरान विक्की से एक सवाल पूछा गया कि ‘क्या आप घर का कोई काम करते हैं? इस सवाल पर विक्की ने मजेदार जवाब दिया। विक्की ने कहा कि घर का दरवाजा मुझे ही खोलना पड़ता है। चाय मैं बनाता हूं और खाना बनाना मुझे बहुत अच्छा आता है तो खाना भी मैं ही पकाता हूं। इसके अलावा झाडू-पोछा में काफी एक्सपर्ट हो गया हूं लॉकडाउन में और बर्तन भी धो लेता हूं’। विक्की की बात सुनकर पास बैठे फिल्म के मेकर ने कहा- ‘विक्की क्या मैं तुमसे शादी कर सकता हूं।’
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को विक्की कौशल ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके है। वहीं इस वीडियों में अब तक लाखों व्यूज आ चुके है।
View this post on Instagram

Facebook



