‘सरकार के दबाव में आबकारी अधिकारी नहीं खोलने दे रहे शराब दुकानें’ ठेकेदारों का गंभीर आरोप
'सरकार के दबाव में आबकारी अधिकारी नहीं खोलने दे रहे शराब दुकानें' ! Excise officers not allowing liquor shops to open under pressure of GOVT
All Liquor shops will close
भोपाल: Excise officers on liquor shops राजधानी भोपाल समेत इंदौर और जबलपुर में अधिकांश शराब दुकानों पर लटके तालों को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल मध्यप्रदेश के शराब ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सरकार के दबाव में आबकारी अधिकारी दुकान खोलने नहीं दे रहे हैं।
Excise officers not allowing liquor shops ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारियों पर बिना कारण शराब दुकानों की चाबियां लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि सरकार नई शराब पॉलिसी को लेकर टेंडरों में भाग लेने का दबाव बना रही है। जबकि इस पॉलिसी का शराब ठेकेदार खुलकर विरोध कर रहे हैं और अधिकांश ठेकेदार अब शराब दुकानों का संचालन नहीं करना चाहते।
नई पॉलिसी के तहत देशी-अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से बेची जाएगी, इससे बिक्री पर असर पड़ेगा। उधर, मार्जिंन कम होने से डायरेक्ट-इन्डायरेक्ट होने वाले खर्च को वहन नहीं कर सकेंगे।

Facebook



