यहां बनाई जा रही थी नकली दूध, दूसरे प्रदेशों में होती थी सप्लाई, खाद्य विभाग ने फैक्ट्री में छापा मार किया खुलासा
Fake milk was being made here, it was supplied in other states
Fake milk busted Morena : मुरैनाः मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की है। अधिकारियों ने यहां से 30 हजार से ज्यादा लीटर नकली दूध जब्त किया है। इसके साथ ही नकली दूध के सैम्पल भी लिये है।
Read more : लोगों की निकल गई चीखें.. जब बालों में जूड़े की जगह सांप लपेटकर मॉल पहुंच गई लड़की.. वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार इस फैक्ट्री में बनने वाले नकली दूध की सप्लाई मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में होता था। उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी इस नकली दूध की सप्लाई होती थी। बहरहाल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने यहां से नकली के सैम्पल लिए है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



