Sagar News: परिवारिक विवाद ने ली भयावह करवट… एक भाई की कर दी हत्या, दूसरे की हालत गंभीर
मालथौन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात गुस्से में आए युवक ने अपने ही भाई पर कट्टे से फायर कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24
- संपत्ति विवाद ने ली एक की जान।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
- आरोपी ने पहले से योजना बनाकर साथियों के साथ किया हमला।
Sagar News: सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने मंगलवार की रात खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपने ही भाई पर कट्टे से फायर कर उसकी हत्या कर दी, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीबारी में एक दूसरा भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, मालथौन थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात दो सगे भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर बहस छिड़ी और बढ़ते बढ़ते विवाद भयानक रूप में बदल गई। बताया जा रहा है कि ये विवाद पिछले कुछ महीनों से चल रहा था। देर रात आरोपि ने अपने चचेरे भाइयों और कुछ साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर हमला कर दिया। हाथापाई के दौरान कट्टे से फायरिंग की गई जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पहले से ही इस वारदात की योजना बना रखी थी
Sagar News: प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी ने पहले से ही इस वारदात की योजना बना रखी थी। उसने अपने चचेरे भाइयों और कुछ दोस्तों को साथ लेकर घर पर हमला किया था। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से भाग निकले। फ़िलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है।
इस दुखद घटना ने से मृतक के परिजन शोक में हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है कि मामूली पारिवारिक विवाद इस कदर कैसे बढ़ सकता है कि जान लेने की नौबत आ जाए। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानें कितनी रकम आएगी खातों में
- ‘घर के बाहर नहीं आई तो बदनाम कर दूंगा’, फिर नाबालिक को आधी रात अपने घर ले जाकर मिटाई हवस, दो महीने की गर्भवती होने पर खुला राज
- सड़क पर उतर आया स्पा सेंटर का बवाल! महिलाओं ने जमकर मचाया तांडव, आधे घंटे तक चला हाई ड्रामा, वीडियो वायरल

Facebook



