MP News: ‘आखिर उनकी मेहनत का मोल कब मिलेगा?’ मूंग खरीदी में देरी से किसानों ने जताया विरोध, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

MP News: 'आखिर उनकी मेहनत का मोल कब मिलेगा?' मूंग खरीदी में देरी से किसानों ने जताया विरोध, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

MP News: ‘आखिर उनकी मेहनत का मोल कब मिलेगा?’ मूंग खरीदी में देरी से किसानों ने जताया विरोध, कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना

MP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 4, 2025 / 10:50 pm IST
Published Date: June 4, 2025 10:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मूंग खरीदी में देरी के विरोध में किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन, सरकार को चेताया
  • कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकार को बताया ‘मूकदर्शक’, सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया
  • किसानों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा, “आखिर मेहनत का मोल कब मिलेगा?”

नरसिंहपुर: MP News मध्यप्रदेश में मूंग खरीदी की प्रक्रिया शुरू न होने से किसाना नाराज है। जिसके चलते आज बुधवार को किसानों ने नरसिंहपुर जिले में मूंग की खरीदी में हो रही देरी के विरोध अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Read More: Retirement Age Latest News: इतने साल तक और नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी! जल्द ही कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर 

MP News सरकार का ध्यान खिचने के लिए किसान घुटनों के बल चलकर किसानों ने तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार कीर्ति प्रधान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि हर साल अप्रैल और मई में मूंग खरीदी के लिए पंजीयन प्रकिया शुरू हो जाती है, लेकिन लेकिन इस बार सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

 ⁠

Read More: Indigo Flight Bomb Threat: अहमदाबाद से पटना जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी! 192 यात्रियों में मची अफरातफरी 

अब किसानों के इस विरोध को लेकर कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उमंग सिंगार ने अपने पोस्ट पर लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में मूंग की खरीदी में हो रही देरी के विरोध में किसान अर्धनग्न होकर सड़कों पर उतर आए हैं। सरकार का ध्यान खींचने के लिए किसान घुटनों के बल चलते हुए ज्ञापन सौंप रहे हैं। भाजपा शासित मध्य प्रदेश की ‘सोई हुई सरकार’ को जगाने के लिए किसान यह कदम उठा रहे हैं, लेकिन सरकार अब तक मूकदर्शक बनी हुई है। किसान पूछ रहे हैं — आखिर उनकी मेहनत का मोल कब मिलेगा? कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी यात्रा निकालना छोड़िए किसानों की मूल समस्याओं पर ध्यान दीजिए’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।