Father-sons thrashed the young man to death

Narmadapuram News : बाप-बेटों ने युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

Father-sons thrashed the young man to death, fiercely kicked and punched, video viral: बाप-बेटों ने युवक को पीट पीटकर किया लहूलुहान

Edited By :   Modified Date:  April 8, 2023 / 11:38 AM IST, Published Date : April 8, 2023/11:38 am IST

Father-sons thrashed the young man to death : नर्मदापुरम। जिले में अब पुलिस का भय खत्म हो गया है खुले आम अपराधी सड़को पर मारपीट कर रहे है ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम के इटारसी का है जहाँ एक बार फिर खुलेआम बाजार में बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। बाप और बेटों ने मिलकर एक युवक की पाइप, लात-मुक्कों से जमकर पिटाई की। युवक को मार-मार कर लहुलुहान कर दिया गया। मारपीट करने का लाइव वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उसके बाद इटारसी थाना पुलिस ने एक्शन लिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने झगड़ा करने वाले बाप-बेटों के खिलाफ केस दर्ज किया।

read more : शादी के 10 साल बाद मां बनीं’ बालिका वधू’ की ‘गहना’, प्रीमैच्योर बेबी को दिया जन्म… 

Father-sons thrashed the young man to death : मारपीट की घटना पुड़ी लाइन गौर होटल के सामने देर रात बजे की बताई जा रही है । फरियादी तरुण यादव निवासी मालवीयगंज है। आरोपी राकेश पांडे और उसके पुत्र अरुण पांडे, वरुण पांडे तीनों निवासी मालवीयगंज इटारसी है। पुलिस के मुताबिक फरियादी की मां और आरोपी राकेश पांडे पुड़ी लाइन में काम करते है। रात में तरुण अपनी मां को और आरोपी वरुण, अरुण अपने पिता को लेने पुड़ी लाइन आएं थे। तरुण यादव और अरुण, वरुण का कोई पुराना विवाद था। जिसे लेकर रात में उनके बीच कहा-सुनी हुई। कुछ देर बाद बहस मारपीट में बदल गई।

read more : बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ रहे टीवी, बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज, लोगों को कर रहें नशे के खिलाफ जागरूक 

राकेश, वरुण, अरुण तीनों ने मिलकर फरियादी तरुण को मारने लगे। 49 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि तीनों मिलकर पाइप, लात-मुक्कों से युवक की बेहरमी से पीट रहे। महिला बेटे को बचाने और मारपीट करने से राेकते भी दिख रही। आरोपी कह रहे कि गाली बकेगा, गाली बकेगा कहते हुए पाइप उसके सिर पर मार रहे। पिटाई में युवक के सिर में चोट लगी। खून बहने लगा। लहुलुहान हालत में उसे अस्पताल ले आया गया। अब पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers