मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म द केरल स्टोरी, कांग्रेस ने की गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी टैक्स फ्री करने की मांग

Film The Kerala Story made tax-free in Madhya Pradesh: फिल्मों के नाम पर राजनीति की आखिर जरूरत क्यों है? आज इसी मुद्दे पर डिबेट शो का नाम रखा है- 'टैक्स फ्री' पर बवाल, विपक्ष के तीखे सवाल।

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म द केरल स्टोरी, कांग्रेस ने की गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी टैक्स फ्री करने की मांग

Film The Kerala Story made tax-free in Madhya Pradesh

Modified Date: May 6, 2023 / 11:54 pm IST
Published Date: May 6, 2023 11:53 pm IST

Film The Kerala Story made tax-free in Madhya Pradesh: भोपाल। ब्रेनवॉश, कन्वर्जन और टेरर रिक्रूट पर बनी फिल्म द केरल स्टोरी मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है। इस पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने गुजरात दंगे पर बनी डॉक्यूमेंट्री को भी टैक्स फ्री कर स्क्रीनिंग की मांग कर दी। सवाल है कि कांग्रेस ने ‘द केरल स्टोरी’ के खिलाफ मोर्चा क्यों खोल रखा है? क्या फिल्म को लेकर किए जा रहे दावे गलत हैं ? फिल्मों के नाम पर राजनीति की आखिर जरूरत क्यों है? आज इसी मुद्दे पर डिबेट शो का नाम रखा है- ‘टैक्स फ्री’ पर बवाल, विपक्ष के तीखे सवाल।

read more: छत्तीसगढ़ के सियासी दलों से बगावत की बू !नेता प्रतिपक्ष ने किया कांग्रेस नेताओं को लेकर बड़ा दावा 

तमाम कंट्रोवर्सी के बीच रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपए कमा लिए है। मध्यप्रदेश सरकार ने हिंदूवादी संगठनों की मांग पर इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये फिल्म आतंकवाद की भयानक सच्चाई के खिलाफ लोगों को शिक्षित और जागरूक करती है।

 ⁠

read more: बीजेपी विधायक की दुल्हन बनेंगी IAS Pari Bishnoi, सगाई के बाद दिया Wedding में आने का न्योता 

एमपी सरकार के ये फैसला कांग्रेस को बिलकुल रास नहीं आ रहा। फिल्म का पहले से ही विरोध कर रहे कांग्रेस नेताओं ने इसे ट्रैक्स फ्री करने पर आरोपों और सवालों की झड़ी लगा दी। हालांकि बीजेपी ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

फिल्मों पर राजनीति का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले पठान और द कश्मीर फाइल्स समेत कई फिल्मों पर सियासी खींचतान मच चुकी है। सवाल है कि क्या अब फिल्मों के जरिए मास पॉलिटिक्स हो रही है और क्या वाकई फिल्मों का जनमानस पर इतना असर होता है कि उसपर राजनीति की जरूरत आन पड़े।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com