Chhindwara Cough Syrup Death: कफ सिरप से मौत मामले बड़ा एक्शन, दवा कंपनी समेत डॉक्टर पर FIR दर्ज, सीएम के सख्त रुख के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Chhindwara Cough Syrup Death: कफ सिरप से मौत मामले बड़ा एक्शन, दवा कंपनी समेत डॉक्टर पर FIR दर्ज, सीएम के सख्त रुख के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Chhindwara Cough Syrup Death: कफ सिरप से मौत मामले बड़ा एक्शन, दवा कंपनी समेत डॉक्टर पर FIR दर्ज, सीएम के सख्त रुख के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

Chhindwara Cough Syrup Death | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 4, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: October 4, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप से 10 बच्चों की मौत का मामला
  • मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दवा कंपनी और डॉक्टर पर FIR दर्ज
  • सिरप के सभी बैच की जांच और जब्ती की कार्रवाई शुरू

छिंदवाड़ा: Chhindwara Cough Syrup Death मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जहरीली कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना में 10 बच्चों की मौत के बाद अब सीएम मोहन यादव के कड़े रुख के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। दवा कंपनी और उस चिकिस्तक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है जिसने यह दवा बच्चों को दी थी।

Chhindwara Cough Syrup Death मिली जानकारी के अनुसार, छिंदवाड़ा के जिन 9 मासूम बच्चों को सर्दी खांसी की शिकायत पर कोल्डड्रिफ या नेक्स्ट्रॉस डीएस कफ सिरप दिया गया, उनकी किडनी फेल होने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बच्चे की आज नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने तमिलनाडु में बनी जानलेवा कोल्ड्रिफ और उसके सभी उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। एक्स पर पोस्ट में सीएम मोहन यादव ने कहा कि “छिंदवाड़ा में कॉल्ड्रिफ सिरप के कारण हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। इस सिरप की बिक्री को पूरे मध्यप्रदेश में बैन कर दिया है। सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य प्रोडक्ट की बिक्री पर भी बैन लगाया जा रहा है। सिरप बनाने वाली फैक्ट्री कांचीपुरम में है, इसलिए घटना के संज्ञान में आने के बाद राज्य सरकार ने तमिलनाडु सरकार को जांच के लिए कहा था। आज सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर कड़ा एक्शन लिया गया है। बच्चों की दुखद मृत्यु के बाद स्थानीय स्तर पर कार्रवाई चल रही थी। राज्य स्तर पर भी इस मामले में जांच के लिए टीम बनाई गई है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-

शह मात The Big Debate: उधर शाह का ‘दरबार’.. इधर कांग्रेस का वार! दीपक बैज ने अमित शाह से पूछे 8 सवाल, आखिर कांग्रेस के इन प्रश्नों में कितना दम है? 

शह मात The Big Debate: फिर निशाने पर ‘संघ’.. आरोपों की नई जंग! संघ विरोध के एजेंडे से दिग्विजय सिंह को क्या लाभ? देखिए ये वीडियो 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।