MP Board Exam 2024: 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, परीक्षा केंद्र में हुआ ये बड़ा बदलाव

MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। जो 5 मार्च तक संचालित होगा

MP Board Exam 2024: 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर आज, परीक्षा केंद्र में हुआ ये बड़ा बदलाव

MP Board Exam 2024

Modified Date: February 5, 2024 / 08:06 am IST
Published Date: February 5, 2024 8:06 am IST

भोपालः MP Board Exam 2024 एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। जो 5 मार्च तक संचालित होगा। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस बार 10वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में 7,501 केंद्र बनाए गए हैं।

Read More: IPS Amresh Mishra: आक्सफोर्ड और हार्वर्ड से मास्टर डिग्री.. जिसके नाम से ही कांपते है माफिया और बदमाश, जानें कौन हैं रायपुर के नए IGP अमरेश मिश्रा..

MP Board Exam 2024 जानकारी के अनुसार, परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। जिसके बाद परीक्षार्थियों को 8:50 बजे उत्तर पुस्तिका मिलेगी। 8ः55 को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। एमपी बोर्ड ने पेपर लीक और नकल को देखते हुए परीक्षा केंद्र में कुछ बदलाव किए हैं। एमपी बोर्ड के अनुसारए इस बार परीक्षा केंद्र में केंद्राध्यक्ष मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं प्रश्न पत्र का पैकेट परीक्षा केंद्र के अंदर ही खोला जाएगा। इस दौरान परीक्षा कंट्रोल रूम में लोक शिक्षण संचनालय संचालनालय मौजूद रहेंगे।

 ⁠

Read More: Chile Fire News: यहाँ लगी भीषण आग में 100 ज़िंदा जले.. 1600 से ज्यादा घर भी ख़ाक, 19 हेलीकॉप्टर भी नहीं बुझा पा रहे हैं आग

इसके अलावा पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी बदलाव किया गया है। प्रश्न पत्र को थाने से परीक्षा केन्द्र और परीक्षा कक्षों तक सुरक्षित पहुँचाने के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि रहेंगे। परीक्षा कक्षों तक पेपर पहुंचने की पूरी प्रक्रिया को एप के माध्यम से भी मॉनिटर किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बरण् 1800,2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।