MLA’s for sale: 'पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों पर लगाया For Sale का टैग

‘पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों पर लगाया For Sale का टैग, सबकी कीमत अलग-अलग’ गृह मंत्री का बड़ा बयान

MLA’s for sale: 'पूर्व मुख्यमंत्री ने विधायकों पर लगाया For Sale का टैग, सबकी कीमत अलग-अलग' गृह मंत्री का बड़ा बयान

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 15, 2022/2:26 pm IST

MLA’s for sale: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि क्या कमलनाथ ने अपने विधायकों को ट्रेनिंग नहीं दी है। वे सभी लोग अलग-अलग बात क्यों कह रहे है। वे सभी अलग-अलग भाव बता रहे है, उनको ट्रेनिंग देना चाहिए थी कि एक ही भाव बोलो। जब कमलनाथ सत्ता में थे तब कह रहे थे विधायक खरीदे जा रहे है। अब वे विपक्ष में है तब भी कह रहे है विधायक खरीदे जा रहे है। कमलनाथ ने अपने विधायकों पर फॉर सेल का टैग लगा दिया है। कमलनाथ आपसे अपना घर नहीं संभल रहा है और आप आरोप लगा रहे हैं। आगे उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार के पक्ष में जीत का दावा करते हुए कहा कि हमारी प्रत्याशी स्पष्ट जीत रही है और यशवंत सिन्हा हार रहे है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें-  कांग्रेस का एक ही एजेंडा…देश को कैसे करें बदनाम! यात्रा को लेकर गृहमंत्री ने कसा तंज

प्रमाण है तो रिपोर्ट लिखाते हैं

MLA’s for sale: आगे गृहमंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि कमलनाथ जो आरोप आप लगा रहे हैं उसका एक भी प्रमाण आपके पास है तो FIR करवाएं। अगर कमलनाथ को अपने विधायकों पर शंका हो रही है तो सूची जारी कर दो अथवा आओ हमारे साथ चलो, यदि आपके पास एक भी प्रमाण है तो रिपोर्ट लिखाते हैं। साथ नहीं चल सकते तो प्रेस को जारी कर दो। इस दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने सवाल किया कि कांग्रेस झूठ की राजनीति कब तक करेगी। यह हमारे समझ से परे है। विधायिका को बदनाम करने का काम कांग्रेस कब तक करेगी। यह एक मूल विषय है।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक