सड़क पर ही बिछ गई 4 लोगों की लाशे, कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

सड़क पर ही बिछ गई 4 लोगों की लाशे, कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर! Four killed as car rams into two motorcycles

सड़क पर ही बिछ गई 4 लोगों की लाशे, कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

Four killed

Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 13, 2022 10:12 pm IST

विदिशा: Four killed as car rams मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। ग्यारसपुर पुलिस थाने के निरीक्षक पंकज गीते ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कुछ आवारा मवेशी सड़क पर बैठे थे और संभवत: इसी से यह हादसा हुआ।

Read More: इस राज्य के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप 

Four killed as car rams गीते ने बताया कि हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार ऋषिराज कुशवाहा (37), उसके पुत्र विकास (12) एवं बेटी काजल (15) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार राजा हिरदा (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुशवाहा की पत्नी कविता और हिरदा के साथ पीछे बैठी चांदनी हादसे में घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।