सड़क पर ही बिछ गई 4 लोगों की लाशे, कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
सड़क पर ही बिछ गई 4 लोगों की लाशे, कार ने दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर! Four killed as car rams into two motorcycles
Four killed
विदिशा: Four killed as car rams मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। ग्यारसपुर पुलिस थाने के निरीक्षक पंकज गीते ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त कुछ आवारा मवेशी सड़क पर बैठे थे और संभवत: इसी से यह हादसा हुआ।
Read More: इस राज्य के मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
Four killed as car rams गीते ने बताया कि हादसे में एक मोटरसाइकिल पर सवार ऋषिराज कुशवाहा (37), उसके पुत्र विकास (12) एवं बेटी काजल (15) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार राजा हिरदा (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुशवाहा की पत्नी कविता और हिरदा के साथ पीछे बैठी चांदनी हादसे में घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Facebook



