Gwalior News: मां बाप की डांट के बाद चार नाबालिग लड़कियों ने उठाया ये कदम, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Gwalior News: मां बाप की डांट के बाद चार नाबालिग लड़कियों ने उठाया ये कदम, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Gwalior News | Photo Credit: IBC24
- ग्वालियर से लापता हुईं 4 नाबालिग लड़कियां धौलपुर रेलवे स्टेशन से मिलीं
- सभी स्कूल ड्रेस में थीं, माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली थीं
- पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया
ग्वालियर: Gwalior News ग्वालियर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार नाबालिग लड़कियां माता पिता की डांट से नाराज होकर लापता हो गई। चारों लापता हुई लड़कियों में दो सगी बहने और उनकी दो पड़ोसी दोस्त थी। यहां चारों लड़कियां स्कूल जाने के लिए निकली थी और फिर घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और एक्टिव हुई तो लोकेशन धौलपुर की निकली। जिसके बाद पुलिस टीम धौलपुर रवाना हुई और चारों लड़कियों को बरामद किया वही पुलिस अब चारों लड़कियों से पूछताछ में जुट गई है।
Gwalior News दरअसल, ग्वालियर थाना क्षेत्र के कोटावाला मोहल्ला में रहने वाली 16 साल की नाबालिग 10वी की छात्रा है और उसकी सगी छोटी बहन 14 साल की आठवीं क्लास की छात्रा है। वहां दोनो अपने पड़ोस में रहने वाली दो दोस्त एक 16 साल की 10वी में पढ़ने वाली छात्रा और 8वी में पढ़ने वाली 14 साल की छात्रा के साथ घर से कल सुबह के वक्त स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल जाने की बोलकर निकली थी। लेकिन कल शाम 5 बजे तक चारों नाबालिग लड़कियां घर वापस नहीं लौटी।
इसके बाद चारों के परिजन चिंता में पड़ गए और उनकी रिश्तेदार और आस-पड़ोस में तलाश की। लेकिन चारों का कुछ पता नहीं चल सका। डरे और सहमें परिजन देर रात 10 बजे थाने पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी अपनी बेटियों के लापता होने की बात थाना प्रभारी आसिफ मिर्जा बैग को बताई।
चार नाबालिक लड़कियां घर से लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और तत्काल अपहरण का मामला दर्ज कर उनके परिजनों के साथ मिलकर उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस को रात 2 बजे धौलपुर पुलिस द्वारा सूचना मिली कि चारों लड़कियां धौलपुर के स्टेशन पर देखी गई है। जिनको जीआरपी पुलिस ने स्कूल ड्रेस में देख रोक लिया और पूछताछ के बाद कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। इस बात की सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ धौलपुर पहुंचे और चारों लड़कियों को बरामद किया। इसके बाद जब उनसे भागने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि वहां माता-पिता की डांट से नाराज होकर घर से चली गई थी। फिलहाल पुलिस ने चारों लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और कोर्ट में पेश कर उनके बयान दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Facebook



