MP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार एसयूवी, चार लोगों की मौत, दो घायल

एसयूवी के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, दो घायल

MP Road Accident: फिर खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार एसयूवी, चार लोगों की मौत, दो घायल

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 19, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: June 19, 2025 3:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चार की मौत
  • दो घायल
  • एसयूवी के डिवाइडर से टक्कर

राजगढ़: MP Road Accident मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क डिवाइडर से टकराने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। करवास थाने के इंस्पेक्टर रमेश जाट ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई, जब एक परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा से गुजरात के सूरत जा रहा था।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

MP Road Accident वाहन चला रहे व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि झपकी आने के कारण उसने एसयूवी पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क डिवाइडर से टकरा गई। वाहन में सात लोग सवार थे। दुर्घटना में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

 ⁠

Read More: BARC TRP Ratings Week 23: टस से मस नहीं हो रही ‘अनुपमा’.. ‘उड़ने की आशा’ की रेटिंग्स में बड़ा बदलाव, देखें 23वें हफ्ते की टॉप 10 लिस्ट 

अधिकारी ने बताया, ‘चालक को मामूली चोटें आईं, क्योंकि उसने सीट बेल्ट लगा रखी थी। उसका एयरबैग भी खुल गया।’ उन्होंने बताया कि मृतकों में चालक बोला की पत्नी और बहन भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।