Katni Road Accident News: एक झटके में उजड़ गया पूरा परिवार, 3 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की हुई मौत, इलाके में पसरा मातम
Katni Road Accident News: कटनी के रीठी-रैपुरा मार्ग पर बाइक और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
Katni Road Accident News/Image Credit: IBC24 X Handle
- कटनी के रीठी-रैपुरा मार्ग पर बाइक और पिकअप में हुई टक्कर।
- हादसे में 3 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की हुई मौत।
- मौके से वाहन लेकर फरार हुआ चालक।
Katni Road Accident News: कटनी: मध्य प्रदेश के katni के रीठी-रैपुरा मार्ग पर बड़गांव के आगे हीरापुर गांव के समीप मोटरसाइकिल और पिकअप वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटर साइकिल में सवार तीन साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 70 पीटी 5556 का चालक रैपुरा से टमाटर लोड करके यूपी जा रही था, तभी बगड़ोर निवासी वंशकार समाज के चार लोग किसी कार्यक्रम में शामिल होने बरजी गये थे, जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 35 एमजी 9536 से वापस आ रहे थे। आमने-सामने से हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों की मौत हो गई।
मौके से फरार हुआ वाहन चालक
Katni Road Accident News: पिकअप वाहन चालक हादसे के बाद मौके से वाहन लेकर भाग गया जो रीठी बाइपास पर पिकअप वाहन खेत में छोड़कर फरार हो गया। घटना में 32 वर्षीय अन्नू पिता कोमल बसोर निवासी ग्राम बगड़ौर थाना रैपुरा जिला पन्ना, ढाई वर्षीय कुमारी भारती पिता अन्नू बसोर निवासी ग्राम बगड़ौर थाना रैपुरा, 30 वर्षीय विनोद पिता रमेश बसोर निवासी ग्राम रैपुरा, 32 वर्षीय प्रेमलाल पिता काशीराम बसोर निवासी ग्राम बघवार थाना रैपुरा की मौत हो गई है। रीठी थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ जेसीबी मशीन की मदद से पिकअप वाहन को खेत से निकलकर जप्त किया है।
कटनी में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौT, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर#Katni #RoadAccident @KatniPolice @MPPoliceDeptt
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- CG Weather Update Today: प्रदेश के कई जिलों में चलेगी शीतलहर, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का हाल
- IPS Officers Transfer and New Postings: कई IPS अफसरों का तबादला.. आलोक मित्तल बने डीजी (जेल) तो इस अफसर को मिली पुलिस अकादमी की कमान
- Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे अंडमान, संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

Facebook



