Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे अंडमान, संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय अंडमान और निकोबार के दौरे पर रहेंगे।

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे अंडमान, संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour/Image Source: Amit shah X handle

Modified Date: January 2, 2026 / 07:23 am IST
Published Date: January 2, 2026 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • गृह मंत्री अमित शाह का 3 दिवसीय अंडमान निकोबार दौरा
  • कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे गृह मंत्री अमित शाह
  • संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि शाह के दो जनवरी को यहां पहुंचने और हवाई अड्डे पर उनका स्वागत उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी (सेवानिवृत्त) करेंगे।

इन कार्यक्रमों में भाग्य लेंगे गृहमंत्री

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: उन्होंने कहा कि गृह मंत्री तीन जनवरी को गृह मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन जनवरी को शाह वांडूर में संसदीय सलाहकार समिति के साथ चर्चा करेंगे और बाद में डॉलीगंज स्थित डॉ. बी.आर. आंबेडकर प्रौद्योगिकी संस्थान के सभागार में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।’’

4 जनवरी को लौटेंगे शाह

Amit Shah On Andaman and Nicobar Tour: शाह चार जनवरी को द्वीपसमूह से रवाना होंगे। गृह मंत्री ने विनायक दामोदर सावरकर की प्रतिष्ठित कविता ‘सागर प्राण तलमाला’ की 116वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का दौरा किया था। अधिकारी ने बताया कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी दो जनवरी को अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को सीडीएस कार निकोबार (द्वीपसमूह के सबसे उत्तरी भाग) और श्री विजयपुरम स्थित अंडमान एवं निकोबार कमान का दौरा करेंगे।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.