MP GD Constable Recruitment: पहले आधार कार्ड में बदलवाया थंब इंप्रेशन, अपनी जगह दूसरे को दिलवाई परीक्षा, ऐसे हुआ आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला अभ्यर्थी का खुलासा

पहले आधार कार्ड में बदलवाया थंब इंप्रेशन, अपनी जगह दूसरे को दिलवाई परीक्षा, Fraud in 2023 GD constable recruitment exam in Gwalior

Edited By :   |  

Reported By: Mahendra Singh Kushwaha

Modified Date: May 17, 2025 / 11:28 PM IST
,
Published Date: May 17, 2025 9:59 pm IST

ग्वालियरः MP GD Constable Recruitment मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 2023 जीडी आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। आरक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी अभ्यर्थी ने आधार कार्ड में गड़बड़ी कर और बायोमेट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इंप्रेशन कर अपनी जगह किसी ओर युवक से परीक्षा दिलाई थी। जब सिलेक्शन हुआ तो रिडॉक्यूमेंट चेकिंग में इस बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद 13 बटालियन के अधिकारी ने थाने में शिकायत की। वहीं पुलिस अब आरोपी अभ्यर्थी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

Read More : CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला, 4 को किया लाइन अटैच 

MP GD Constable Recruitment दरसअल मध्यप्रदेश में आरक्षक जीडी भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन हुआ था। जिसकी लिखित परीक्षा 08 सितंबर 2023 में हुई थी। परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी हो गई थी। जारी की गई सूची में मुरैना सबलगढ़ के कुतघान-देवपुर निवासी अतेन्द्र सिंह राणा का चयन हुआ था। ज्वाइनिंग से पहले सभी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। जिसमें परीक्षा के समय और वर्तमान में फोटो मिसमैच हुआ। जब आधार डिटेल देखी तो पता लगा कि बायौमेट्रिकल डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन से स्पष्ट निशान नहीं आए थे। मामला संदिग्ध लगने तत्काल इसकी जांच के आदेश दिए गए। मुख्यालय से आदेश पर जांच दल गठित किया गया। जांच दल ने जांच में पाया कि चयनित अभ्यर्थी अतेन्द्र राणा ने परीक्षा से पहले और बाद में बार-बार अपना आधार कार्ड अपडेट कराया था।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, 60 लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, अब जेल में कटेगी बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता की रातें 

जांच दल ने जब अतेन्द्र सिंह राणा के आधार कार्ड की हिस्ट्री खंगाली तो पता लगा कि उसने परीक्षा से दो महीने पहले जुलाई 2023 में आधार अपडेट कराया। जिसमें फर्जी परीक्षार्थी का फोटो अपडेट कराया गया। इसके बाद 8 सितंबर 2023 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के अगले दिन 9 सितंबर को फिर से अतेन्द्र ने अपना आधार कार्ड अपडेट कराया। दोनों आधार में फोटो मिस मैच थे और परीक्षा के दौरान डबल थंब इम्प्रेशन कर पुलिस से बचने का प्रयास किया गया था। जांच पूरी होने के बाद एसएएफ की 13वीं बटालियन के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने सेनानी 13वीं वाहिनी के पत्र का हवाला और जांच रिपोर्ट सौंपकर माधौगंज थाने में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थी पर मामला दर्ज कराने के लिए प्रतिवेदन दिया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी अतेन्द्र सिंह तलाश शुरू कर दी है।

आरोपी अभ्यर्थी कौन है और कहाँ का रहने वाला है?

अभ्यर्थी का नाम अतेन्द्र सिंह राणा है और वह सबलगढ़, मुरैना जिले का निवासी है।

फर्जीवाड़ा कैसे पकड़ा गया?

दस्तावेज पुनः सत्यापन (Re-document verification) के दौरान फोटो और बायोमेट्रिक डेटा मिलान नहीं हुआ, जिससे फर्जीवाड़ा उजागर हुआ।

उसने परीक्षा में कैसे धोखाधड़ी की?

अतेन्द्र ने आधार कार्ड में फोटो बदलकर, किसी अन्य युवक को परीक्षा दिलवाई और डबल थंब इम्प्रेशन से बायोमेट्रिक पहचान को भी छिपाने की कोशिश की।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

माधौगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

अब इस पर क्या होगा?

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी और हो सकता है उसका चयन रद्द किया जाए।